नहर में पानी छोड़ने में बाधाओं को दूर करने के लिए लिखा पत्र

उत्तर कोयल बांध व बराज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने लाइनिग कार्य मे लगी कंपनी बेपकोस लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर को पत्र लिखा है.

By DEEPAK | June 22, 2025 11:05 PM

मोहम्मदगंज. उत्तर कोयल बांध व बराज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने लाइनिग कार्य मे लगी कंपनी बेपकोस लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर को पत्र लिखा है. इसके जरिये हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर, मोहम्मदगंज व हुसैनाबाद प्रखंड के किसानों को खरीफ फसल की सिंचाई को लेकर नहर में पानी छोड़े जाने में आयी बाधा को दूर करने की बात कही गयी है. कहा गया है कि नहर का लाइनिंग कार्य मे लगी मशीन को दायी मुख्य नहर से शीघ्र निकाला जाये, ताकि हुसैनाबाद अनुमंडल के किसानों को खरीफ फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने में परेशानी नहीं हो सके. भीम बराज से निकली दायीं नहर में आज की तिथि में भी कंंपनी का मशीन पड़ा हुआ है. क्षेत्र में हुई लगातर बारिश के बाद अब नहर का लाइनिंग कार्य किसी भी स्थिति में संभव नहीं है. अगर अब बारिश नहीं भी हो, तब भी लाइनिंग का कार्य असंभव होगा. ऐसी स्थिति में नहर से मशीन निकलना उचित है. जिससे कि नहर मे झारखंड क्षेत्र की सीमा तक के किसानों के खेतों में समय पर पानी मिल सके. बेपकोस को इस स्थिति में कार्य बंद कर मशीनों को नहर से बाहर निकालने व इसे विभाग को हस्तगत करना किसान हित में उचित होगा. इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए कार्य कर रही कमला आदित्य कंट्रक्शन को उचित दिशा निर्देश देकर नहर से मशीनों को हटाने की बात पत्र में कही गयी है.

क्या है मामला

बेपकोस ने लाइनिग का कार्य को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर कमला आदित्य कंट्रक्शन से नहर का लाइनिग कार्य करवा रही है. चार वर्षों में भी नहर का यह कार्य पूरा नही होने से हर बार समय पर खरीफ फसल की नहर से सिंचाई को लेकर व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. इससे विभाग के साथ नहर से लाभान्वित होने वाले किसान परेशान होते है. लाइनिंग का कार्य केंद्रीय जल आयोग की बड़ी राशि से हो रही है. कार्य मे शिथिलता व गुणवत्ता को लेकर पलामू सांसद बीड़ी राम व औरंगाबाद के पूर्व सांसद ने बेपकोस कंपनी से जुड़े अधिकारियों को मोहम्मदगंज भीम बराज के कंट्रोल रूम में किसानों व ग्रामीणों के समक्ष फटकार लगायी थी. उसके बाद भी अब तक कार्य पूरा नही हुआ है. कार्य की अवधि भी समाप्त हो गयी है. बताया जाता है कि निर्धारित समय बीत जाने के बाद अब तक करीब पांच किमी तक ही कार्य हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है