लेस्लीगंज उवि बना टूर्नामेंट का विजेता

राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार से 64वें सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ.

By VIKASH NATH | June 19, 2025 7:29 PM

64वें सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट फोटो 19 डालपीएच- 8 प्रतिनिधि : नीलांबर पीतांबरपुर राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार से 64वें सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों की फुटबाल टीम ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच उच्च विद्यालय लेस्लीगंज व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूदूंबी के बीच खेला गया. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में लेस्लीगंज हाई स्कूल की टीम विजेता बनी. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूदूंबी की टीम उपविजेता रही. प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल टूर्नामेंट में राजो गाड़ी,जगतपुरवा, लेस्लीगंज, बाबू दूंबी कोईरीपतरा,कमलपुर,सोंस, गोपालगंज, ओरिया,झरकटिया विद्यालय की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट समापन के बाद विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति ने स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.सरकार की सोच है कि छात्र छात्राएं शिक्षा के अलावा खेल व अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभायें. खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं. बच्चे खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं. खेल से शारीरिक विकास होता है. मौके पर क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साहू, पांकी बीपीओ पंकज कुमार, शिक्षक राजीव रंजन शुक्ला, कामता प्रसाद यादव, मोहम्मद इदरीश, साहेब सिंह, अविनाश पांडेय, संतोष कुमार, विद्या पासवान, सुषमा सोनी, मनोज कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है