निगम क्षेत्र के निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश

निगम क्षेत्र के निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश

By Akarsh Aniket | October 5, 2025 8:23 PM

मेदिनीनगर. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में सोमवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे. पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि पलामू डीसी के निर्देशानुसार सदर प्रखंड, नगरपालिका के तहत संचालित निजी विद्यालयों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि सोमवार को सुबह 9.30 से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक बस का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखें.अन्यथा सुसंगत धाराओं के तहत संबंधित के विरुद्ध अग्रेत्तर कारवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है