पचफेड़ी में करमा महोत्सव का रहा धूम

प्रखंड के पचफेड़ी मैदान में गुरुवार को करमा महोत्सव का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 4, 2025 9:02 PM

पांकी. प्रखंड के पचफेड़ी मैदान में गुरुवार को करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान आदिवासी समाज की बहनों ने परंपरागत ढंग से करम डाली की पूजा कर भाइयों की लंबी उम्र और प्रकृति के हरे-भरे रहने की कामना की. रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने भाई की सुरक्षा और समृद्धि के लिए वरदान मांगा. महोत्सव के दौरान मांदर की थाप, ढोल-नगाड़ों की गूंज और करमा गीतों पर पूरा मैदान झूम उठा. महिलाओं और युवतियां पारंपरिक पोशाक में झूमर नृत्य कर रही थी. मुख्य अतिथि मध्य जिला पार्षद सदस्य खुशबू कुमारी और माडन पंचायत मुखिया रफीक अंसारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. पारंपरिक स्वागत के बाद मुखिया ने मांदर बजाकर लोगों को उत्साह से भर दिया. मौके पर करमा पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा उरांव, सचिव विनोद उरांव, कोषाध्यक्ष मंगलदेव उरांव समेत शिशिकांत, शंकर, शिवनारायण, प्रमोद, मदन, कौलेश, रामदयाल, देवेंद्र उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है