टाउन हॉल में मनेगा कारगिल विजय दिवस
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पलामू शाखा ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया है.
फोटो 26 डालपीएच- 1प्रतिनिधि : मेदिनीनगरअखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पलामू शाखा ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया है. गुरुवार को पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात की . ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस समारोह के आयोजन के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन को निःशुल्क आवंटित करने की मांग की. परिषद के पलामू जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि निगम प्रशासन प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस समारोह के आयोजन के लिए टाउन हॉल निःशुल्क आवंटित करता है. परिषद आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया है. मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष श्री मिश्र के अलावा, महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता, सचिव सुनील कुमार सिंह, अमित तिवारी, विकाश तिवारी शामिल थे.
पोखरिया विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन
फोटो 26 डालपीएच-2प्रतिनिधि : पाटनप्रखंड के नावाखास पंचायत के पोखरिया विद्यालय परिसर में धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य, ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया समेत अन्य जांच की गयी. जांचोपरांत नि:शुल्क दवा दी गयी. वहीं कई लोगों का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड ऑन लाइन किया गया. मौके पर मुखिया मनोज कुमार, बीपीआरओ गिरिवर उरांव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत मिश्रा, आयुष चिकित्सक कुमार रविरंजन कुशवाहा, सीएचओ अनुपा एक्का, रविन्द्र सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
