प्रतिबंधित मांस बरामद, युवक हिरासत में
प्रतिबंधित मांस बरामद, युवक हिरासत में
मेदिनीनगर. पलामू जिले रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुंडपानी गांव से प्रतिबंधित मांस जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार रात में गांव का एक युवक अपना जानवर खोजने गया था. उसी क्रम में उसने देखा कि कुछ लोग प्रतिबंधित जानवर का शिकार कर रहे हैं. युवक ने मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी रामगढ़ थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर प्रतिबंधित मांस को जब्त करते हुए कुंडपानी के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया है. बताया कि ग्रामीणों द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
