सर्द हवा ने बढ़ाई कनकनी, ठंड से ठिठुरा पलामू
सर्द हवा ने बढ़ाई कनकनी, ठंड से ठिठुरा पलामू
मेदिनीनगर. पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिले के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि कुछ दिनों से कोहरा का प्रकोप नहीं है, फिर भी ठंड में कमी नहीं आयी है. पिछले दो दिनों से पलामू में पछुआ हवा तेजी से चल रही है. शीतलहर के कारण कनकनी बढ़ी है. स्थिति यह है कि सुबह में नियमित टहलने वाले लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ठंड के कारण बच्चों, बुजुर्गों व मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को पूरे दिन पछुआ हवा तेजी से चलती रही. इस कारण लोगों ने पूरे दिन कनकनी महसूस की. हलाांकि धूप खिला हुआ था. जिले के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट हुई है. इस कारण शहरी व ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अधिक है. एक दिसंबर से तापमान में तेजी से कमी आयी है. कोहरा अधिक और तापमान कम होने के कारण ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस था.मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में शीतलहर व ठंड अधिक बढ़ सकती है. ठंड से खासकर गरीब और असहाय परिवार के लोग अधिक प्रभावित हैं. जिनके पास पर्याप्त गर्म कपड़ों की कमी है और वैसे लोग ज्यादा परेशान हैं. इस वजह से लोगों को ठंड अधिक महसूस हो रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग उपलब्ध गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही अलावा का सहारा लिये हुए है. पलामू में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
