शारदीय नवरात्र को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
शारदीय नवरात्र को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
सतबरवा. सदर प्रखंड क्षेत्र के पोलपोल गांव में शारदीय नवरात्र सह श्री राम चरित्र मानस नवाह्न परायण के 48 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसे लेकर रविवार को बाजे- गाजे के साथ श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा यज्ञ मंडप से निकाल कर रांची रोड होते हुए औरंगा नदी पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने जय दुर्गे के नारों व वेद मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरा. दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि पोलपोल गांव में 48 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण व श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश वृंदावन के प्रवचनकर्ता पंडित सतीश शास्त्री द्वारा श्रद्धालुओं को रामचरित्र मानस का रसपान कराया जायेगा. नवरात्र के दौरान रात्रि में रामलीला का भी मंचन कलाकारों द्वारा किया जायेगा. श्री सिंह ने पोलपोल सहित आसपास के गांव के श्रद्धालुओं से शामिल होने का आग्रह किया है, ताकि अनुष्ठान श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न हो सके. मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, सचिव शशि सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद, सह सचिव लिलेश्वर सिंह, सुशील सिंह, ललित सिंह, गुड्डू साव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
