Jharkhand Weather : झारखंड में आसमान से बरसी मौत, पशुओं को चारा खिला रहे दो लोगों ने वज्रपात से तोड़ा दम

Jharkhand Weather News : झारखंड में आज सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. पलामू में बदले मिजाज के बीच बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. ये मामला हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र की सलैया पंचायत अंतर्गत रबदी-भौराहा गांव का है. दो-अलग-अलग गांव में एक महिला व पुरुष की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 6:31 PM

Jharkhand Weather News : झारखंड में आज सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. पलामू में बदले मिजाज के बीच बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. ये मामला हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र की सलैया पंचायत अंतर्गत रबदी-भौराहा गांव का है. दो-अलग-अलग गांव में एक महिला व पुरुष की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने पशुओं को चारा खिला रहे थे. इसी दौरान ये वज्रपात की चपेट में आ गए. सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संवेदना जतायी.

पशुओं को चारा खिलाने के दौरान दो की मौत

झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र की सलैया पंचायत अंतर्गत रबदी-भौराहा गांव के बाहर बांध नामक स्थान पर सोमवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में भौराहा गांव निवासी 56 वर्षीय बलराम यादव तथा रबदी गांव निवासी शिव यादव की पत्नी मानमती देवी शामिल हैं. ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों अपने पशुओं को खेत में चारा खिला रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिससे दोनों की मौत हो गयी. मुखिया ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में शराब दुकान के कर्मियों को वेतन के लाले, कंपनी खाली कार्टून से भी वसूल रही पैसे

मुखिया ने दिलाया मदद का भरोसा

वज्रपात से मौत की जानकारी मिलने पर मुखिया पति सनोज गुप्ता, राजद प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव, रामनंदन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और शोक संवेदना जतायी. मुखिया कमला देवी ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

Also Read: Jharkhand News : MGNREGA से की आम की बागवानी, बंजर जमीन उगलने लगी सोना, पलामू के किसानों के चेहरे खिले

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग की मानें, तो 31 जुलाई तक झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Jharkhand News : सरकारी स्कूल में सोता रहा 5 साल का मासूम, ताला बंद कर चलते बने टीचर, जांच के आदेश

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू

Next Article

Exit mobile version