मछली पकड़ने के विवाद में पलामू में एक शख्स को पीट-पीट कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

पाटन (राम नरेश तिवारी ) : पलामू जिले के पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के अलगडिहा गांव में मछली पकड़ने के विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2020 2:00 PM

पाटन (राम नरेश तिवारी ) : पलामू जिले के पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के अलगडिहा गांव में मछली पकड़ने के विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : 90 साल की उम्र में प्रो त्रिपाठी सियारमण ने दी कोरोना को मात, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33311

जानकारी के अनुसार अलगडीहा गांव के पेंटर सिंह और रामधेनु सिंह के बीच मछली मारने को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि पेंटर सिंह, रामधेनु सिंह को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उसके बाद वहां से भाग गया. घटना के कुछ देर बाद रामधेनु सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

Also Read: झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम व सिल्ली के विधायक सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर मांगी 15 लाख की रंगदारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या के आरोपी पेंटर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि दोनों के बीच पूर्व में कोई विवाद था या तत्कालिक परिस्थिति के कारण उत्पन्न विवाद में ही हत्या की गयी है.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के 72 घंटे में यूपी से अपहृत गढ़वा की महिला बच्चों के साथ बरामद, दो गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version