छापामारी में जावा महुआ व शराब नष्ट किया

छापामारी में जावा महुआ व शराब नष्ट किया

By Akarsh Aniket | September 19, 2025 9:52 PM

हरिहरगंज. पीपरा थाना क्षेत्र के टंडवा जगदीशपुर गांव के समीप पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान प्लास्टिक ड्राम में रखा करीब चार क्विंटल जावा महुआ, 10 लीटर महुआ निर्मित शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. पुलिस की कार्रवाई की भनक मिलते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये. थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि फरार कारोबारियों की पहचान की जा रही है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. इस कार्रवाई में थाना पुलिस के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है