जेल में बंद नक्सली अमन भोक्ता से पूछताछ करेगी

हजारीबाग ओपेन जेल में बंद नक्सली कमांडर रहे अमन भोक्ता से एनआइए की टीम पूछताछ करेगी.

By ANUJ SINGH | October 16, 2025 9:03 PM

रांची. झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के बाद वर्तमान में हजारीबाग ओपेन जेल में बंद नक्सली कमांडर रहे अमन भोक्ता से एनआइए की टीम पूछताछ करेगी. हजारीबाग ओपेन जेल जाकर पूछताछ करने के लिए न्यायालय ने एनआइए को अनुमति दी है. अमन भोक्ता मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिला के झरना गांव रहने वाला है. आरोपी नक्सली का अन्य नाम प्रमुख सिंह भोक्ता उर्फ काजू, उर्फ काजू गुप्ता उर्फ अनिल गंझू भी है. वह लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा चार पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल होने के आरोप में दर्ज केस में हजारीबाग ओपेन जेल में बंद है. इस केस के अनुसंधान के दौरान एनआइए को कुछ तथ्यों के बारे जानकारी मिली है, जिसके आधार पर अमन भोक्ता से एनआइए की टीम और अधिक जानकारी एकत्र करना चाहती है. केस के अनुसंधान के दौरान एनआइए घटना में शामिल अन्य शीर्ष नक्सलियों के बारे जानकारी एकत्र करना चाहती है. इसलिए एनआइए इस बिंदु पर अमन भोक्ता से पूछताछ करेगी. उल्लेखनीय है कि अमन भोक्ता पर पूर्व में 15 लाख रुपये इनाम था, लेकिन वह 2022 में झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. उसके खिलाफ गढ़वा और लातेहार जिला में 17 नक्सली केस दर्ज थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है