तीन से जैक, 17 फरवरी से सीबीएसइ-आइसीएसइ की परीक्षा
पलामू के 76 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
पलामू के 76 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा प्रभात खबर टीम, मेदिनीनगर कक्षा 10वीं और 12वीं की सीबीएसइ, आइसीएसइ व झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित होते ही परीक्षार्थियों में उत्सुकता बढ़ गयी है. जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे छात्र-छात्राओं की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होगी, जबकि सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. जानकारी के अनुसार, इस वर्ष पलामू जिले से मैट्रिक परीक्षा में करीब 40 हजार और इंटरमीडिएट परीक्षा में लगभग 36,600 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. अब तक घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में पलामू का प्रदर्शन हमेशा सम्मानजनक रहा है. इस बार भी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं युद्धस्तर पर तैयारी में जुटे हैं. परीक्षार्थी समय-सारिणी बनाकर सिलेबस के महत्वपूर्ण टॉपिक पर फोकस कर रहे हैं. साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल कर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. परीक्षा को लेकर अनावश्यक तनाव न हो, इसके लिए प्रभात खबर ने जिले के अनुभवी शिक्षकों से बात कर उनके सुझाव जुटाये हैं. नियमित प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें : आशीष(फोटो) मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, मेदिनीनगर (केजी स्कूल) के प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने बताया कि माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना चाहिए. पढ़े हुए पाठ का रिवीजन और नियमित लेखन अभ्यास अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन योजनाबद्ध तरीके से करें और परीक्षा को एक अवसर के रूप में लें. गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों को थोड़ा अधिक समय दें. किसी भी तरह की दुविधा होने पर शिक्षकों से संपर्क बनाये रखें. नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहें. विषय बदल-बदल कर पढ़ने से मानसिक ताजगी बनी रहती है. तनाव दूर करने के लिए योग-व्यायाम करें और पौष्टिक भोजन लें. परीक्षा की तैयारी में समय प्रबंधन सबसे जरूरी : अमरेश लेस्लीगंज राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए समय प्रबंधन सबसे अहम है. सिलेबस को छोटे हिस्सों में बांटकर अध्ययन करें. पिछले पांच वर्षों के बोर्ड प्रश्नपत्रों का विषयवार अध्ययन करें. उन्होंने बताया कि गणित के फार्मूलों को याद रखें और कमजोर अध्यायों पर विशेष ध्यान दें. विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में आरेख, डाटा और मानचित्र को उत्तर में शामिल करना लाभकारी होता है. मॉडल प्रश्नपत्र हल करना भी जरूरी है. मोहम्मदगंज : कम समय में रिवीजन व लेखन अभ्यास जरूरी 38 वर्षों से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दे रहे शिक्षक गोकुल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि परीक्षार्थियों को पिछले छह से सात वर्षों के प्रश्नपत्र अवश्य हल करने चाहिए. स्टडी प्लान के तहत हर टॉपिक के छोटे नोट्स बनाकर लगातार रिवीजन जरूरी है. उन्होंने कहा कि कमजोर विषयों के कॉन्सेप्ट को समझने पर फोकस करें और लेखन क्षमता बढ़ाने के लिए समयबद्ध अभ्यास करें. तरहसी : बेहतर परिणाम के लिए नियमित अभ्यास पर फोकस तरहसी स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ मनीष ने कहा कि मैट्रिक व इंटर की तैयारी के लिए सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और नियमित अभ्यास पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गणित के कमजोर अध्यायों को पहले हल करें, भौतिकी में संख्यात्मक अभ्यास जरूरी है. सामाजिक विज्ञान में तिथियों, घटनाओं व मानचित्र अभ्यास पर फोकस करें. योग-ध्यान से तनाव कम किया जा सकता है. सतबरवा : नियमित सकारात्मक सोच जरूरी सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, सतबरवा के पीजीटी विज्ञान शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने कहा कि सही योजना, नियमित अभ्यास और सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एक शिक्षक के मार्गदर्शन में पढ़ाई करने से तैयारी व्यवस्थित होती है. कठिन विषय सुबह पढ़ें. मोबाइल, सोशल मीडिया और अनावश्यक गतिविधियों से दूरी बनाए रखें. कड़ी मेहनत के साथ समझना जरूरी : सुबोध द होप एकेडमी कोचिंग सेंटर, सतबरवा के निदेशक सुबोध कुमार ने कहा कि बचे हुए समय में विद्यार्थियों को विषय को समझते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. परीक्षा के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है. प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़कर समय प्रबंधन के साथ उत्तर लिखें. छतरपुर : सकारात्मक सोच से मिलेगी सफलता खजूरी पीएम श्री राजकीय स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के शिक्षक विनोद चौधरी ने कहा कि सभी विषयों का पुनरावलोकन करें और मॉक टेस्ट व मॉडल प्रश्नों का अभ्यास करें. सलाह दी कि हर डेढ़-दो घंटे पढ़ाई के बाद छोटा ब्रेक लें, पर्याप्त नींद लें और स्वास्थ्यवर्द्धक भोजन करें. परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र के निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुए समय प्रबंधन के साथ उत्तर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
