एसपी के फर्जी हस्ताक्षर से पुलिस वेरिफिकेशन मामले में जांच शुरू

मामला 29 जुलाई 2023 का है. शिप बिल्डिंग सेंटर नेवल बेस विशाखापट्टनम के लेफ्टिनेंट अभिषेक ने पलामू के एसपी को 12 लोगों के चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए पत्र भेजा था.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:40 PM

मेदिनीनगर. जिले के पूर्व एसपी के फर्जी हस्ताक्षर से पुलिस वेरिफिकेशन व चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामला 29 जुलाई 2023 का है. शिप बिल्डिंग सेंटर नेवल बेस विशाखापट्टनम के लेफ्टिनेंट अभिषेक ने पलामू के एसपी को 12 लोगों के चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए पत्र भेजा था. इसका मिलान किया गया, तो 12 व्यक्तियों का चरित्र प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. सभी प्रमाणपत्र पर पलामू के तत्कालीन एसपी चंदन कुमार सिन्हा का फर्जी हस्ताक्षर था. मामला सामने आने के बाद 12 आरोपियों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस जब जांच के सिलसिले में छह माह पहले तमिलनाडु गयी, तो जानकारी मिली कि सभी को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है. इनमें लेस्लीगंज के लोटवा निवासी मनीष कुमार, धनगांव के देवचंद राम, होटाई के अंतोष उरांव, बकोरिया के सुरेश भुइयां, अनुज भुइयां, धर्मेंद्र भुइयां के अलावा मनोज कुमार राम, मुनेश्वर उरांव, महेंद्र उरांव, प्रदीप उरांव, बिहारी उरांव, भुनू उरांव और एक अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version