विद्यालयों में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
पाटन के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस फोटो 21 डालपीएच- 10, 11 पाटन. प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पाटन प्लस टू उवि, किशुनपुर प्लस टू उवि, दीपौवा आदर्श जनता प्लस टू उवि, पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुंवारबांध बीएस इंटर कॉलेज, पाटन, किशुनपुर,जयपुर व नावाजयपुर मध्य विद्यालय, लोइंगा, काला पहाड़, रबदी, लोइंगा मटंगवाटांड़ उमवि व बसदह उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पांडेयपुरा स्तरोन्नत हाई स्कूल समेत प्रखंड के सभी विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इधर थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय के नेतृत्व में पाटन थाना में भी योग दिवस मनाया गया. साथ ही थाना प्रभारी श्री पांडेय पाटन प्लस टू उवि व पाटन मध्य विद्यालय में आयोजित योग दिवस में भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने योग की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामानंद पांडेय ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग जरूरी है. पाटन प्लस टू उवि के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने कहा कि जिस प्रकार मनुष्यों को नित्यक्रिया में योग को भी शामिल करना जरूरी है. प. योग..सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना योग दिवस फोटो 21 डालपीएच- 6 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के हमीदगंज मोहल्ला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रशाल में विशेष योग शिविर का आयोजन हुआ. प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदन ने भारत माता व महर्षि पतंजलि की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. दीप प्रज्वलन के साथ विशेष योग शिविर शुरू हुआ. इसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा छात्र छात्राओं ने भाग लिया. आचार्य वेद प्रकाश व आचार्य चंदन ने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न प्रकार के योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया और उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी.योग शिविर में मुख्य रूप से स्थापना मंत्र, शरीर संचालन क्रियाएं, सूर्य नमस्कार, आसन प्राणायाम, ध्यान योग, संदेश एवं योग संकल्प कराया गया. आचार्य ऋषिकेश ने योग की विशेषता के बारे में बताया. कहा कि योग मानव शरीर के साथ चक्र को कैसे जागृत करता है. योग विश्व कल्याण के लिए भी अति आवश्यक है. यदि योग को जीवन में नियमित अपनाया जाये, तो स्वयं के साथ-साथ विश्व समाज का भला होगा. नियमित योगाभ्यास करने से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
