सेमरी संकुल भवन में जेंडर रिसोर्स सेंटर का उदघाटन
सेमरी संकुल भवन में जेंडर रिसोर्स सेंटर का उदघाटन
पाटन. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सेमरी संकुल भवन में जेंडर रिसोर्स सेंटर(जीआरसी) कार्यालय का उद्घाटन प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ डॉ अमित कुमार झा व डीपीएम अनीता सी केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन के बाद जेंडर सीआरपी सखी मंडल की महिलाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. महिला उत्पीड़न पर गीत प्रस्तुत किया गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड परिसर में जेंडर रिसोर्स का शाखा खुलने से महिलाओं को काफी सहूलियत होगी. किसी भी महिलाओं के साथ उत्पीड़न किया जाता है. घरेलू हिंसा होता है, जेंडर रिसोर्स सेंटर में हर संभव समाधान किया जायेगा. इस लिंग संसाधन केंद्र में जेएसएलपीएस के महिलाएं प्रतिदिन मौजूद रहेगी और समस्या सुनेगी. साथ ही उसका समाधान भी किया जायेगा. वक्ताओं ने जेंडर रिसोर्स सेंटर, उसके मुख्य कर्तव्यों व अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही इस कार्यों में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. मौके पर डीएम मिथिलेश सर, केल्हार के मुखिया जैनुल सिद्दीकी, प्रदान संस्था के ओमप्रकाश, बीपीएम यतींद्र ज्योति, बीपीओ प्रमोद कुमार, एफटीसी प्रदीप चंद्रा, सीसी विकास यादव,अनीता देवी, मिथिलेश कुमार, विवेक कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
