पलामू में सरकारी स्कूल टीचर खुद रहते थे गायब, गांव के शख्स से करवा रहे थे पढ़ाई, डीसी ने लिया ये एक्शन

ग्रामीणों ने उपायुक्त श्री दोड्डे से महीनों शिक्षक के गायब रहने व अपने स्थान पर निजी व्यक्ति से शिक्षण का कार्य कराने को लेकर शिकायत की गयी थी. इसके बाद उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच सहायक समाहर्ता से करवायी. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद डीसी ने एक्शन लिया.

By Guru Swarup Mishra | November 11, 2022 7:20 PM

Jharkhand News: पलामू जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने जिला शिक्षा अधीक्षक को सतबरवा के घुटुवा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सरकारी शिक्षक कुंदन कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सहायक समाहर्ता श्रीकांत विसपुते द्वारा की गयी जांच के आलोक में यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि जांच की भनक लगते ही निजी शिक्षक फरार हो गया. इस पूरे मामले में उपायुक्त ने त्वरित एक्शन लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को आरोपी सरकारी शिक्षक कुंदन कुमार को सस्पेंड करने का निर्देश दिया.

गांव के ही व्यक्ति को बना रखा था शिक्षक

दरअसल, घुटुवा के ग्रामीणों ने उपायुक्त श्री दोड्डे से महीनों शिक्षक के गायब रहने व अपने स्थान पर निजी व्यक्ति से शिक्षण का कार्य कराने को लेकर शिकायत की गयी थी. इसके बाद उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच सहायक समाहर्ता से करवायी. सहायक समाहर्ता श्रीकांत विसपुते द्वारा जांच में पाया गया कि सरकारी शिक्षक कुंदन कुमार महीनों गायब रहते हैं और खुद के स्थान पर गांव के ही एक व्यक्ति मोहन कुमार से शिक्षण का कार्य करवाते हैं. डीसी ने आरोपी शिक्षक कुंदन कुमार को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है.


Also Read: Jharkhand Foundation Day : जमींदोज होने को है पलामू किला, कहीं इतिहास में दफन न हो जाए, देखें तस्वीरें

निजी शिक्षक जांच की भनक लगते ही फरार

सहायक समाहर्ता श्रीकांत विसपुते की जांच के क्रम में पाया गया कि सरकारी शिक्षक कुंदन कुमार स्वयं स्कूल नहीं आते हैं और न बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं. वे अपनी जगह गांव के ही मोहन कुमार को स्कूल में पढ़ाई के लिए रखे हैं. ग्रामीणों की शिकायत जांच में सही पायी गयी. इस कारण बच्चों की शिक्षा का स्तर भी गिरा है. इस दौरान जांच की भनक लगते ही निजी शिक्षक फरार हो गया. इस पूरे मामले में उपायुक्त ने त्वरित एक्शन लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को आरोपी सरकारी शिक्षक कुंदन कुमार को सस्पेंड करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version