दूसरे के मकान को जियो टैग कर पिता-पुत्र ने निकाल ली 2.30 लाख की राशि
दूसरे के मकान को जियो टैग कर पिता-पुत्र ने निकाल ली 2.30 लाख की राशि
प्रतिनिधि, तरहसी पलामू जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र के गुरहा पंचायत के परसावां गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राम गोविंद महतो व उनके पुत्र उपेंद्र कुमार ने दो लाख तीस हजार राशि की निकासी कर ली. आरोप है कि पिता-पुत्र ने दूसरे के मकान को जियो टैंगिंग कर पैसा की निकासी कर ली. लाभुकों को जिला प्रशासन ने आवास मुहैया करायी थी. लेकिन किस्तवार पैसा का निकासी कर ली. लेकिन आवास का निर्माण नहीं कराया. लाभुक राम गोविंद महतो का आवास संख्या जेएच 133671 917 राम गोविंद महतो, जबकि उपेंद्र कुमार का आवास संख्या जेएच 1336675575 नाम से आवंटित है. पंचायत सेवक अरुण कुमार द्वारा जियो टैंगिक सात अप्रैल को किया गया था. जिसके बाद पहली किस्त में 40-40हजार की भुगतान किया गया. छह अगस्त को मकान लेवल के लिए जियो टैगिंग किया गया. जिसके बाद दूसरी किस्त 75 -7 5 हजार लाभुक के खाता में भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि हकीकत यह है कि धरातल पर निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ. लाभुक द्वारा दूसरे का प्रधानमंत्री आवास का निर्माण को दिखाकर व पंचायत सेवक की मिली भगत से राशि निकाल लिया. ग्रामीणों ने बताया कि राम गोविंद महतो, कुलवंती देवी पति बिरजू मिस्त्री के घर बन रहे घर के सामने खड़ा होकर फोटो खिंचवा और जिओ टैग कराया. उपेंद्र कुमार ने जग्गू मिस्त्री के घर के सामने खड़ा होकर जिओ टैग कराया. गुरहा पंचायत में इस तरह का खेल मिली भगत से हो रहा है. जरूरतमंदों को आवास नहीं मिल पा रहा है. जबकि पंचायत सेवक के मिलीभगत से गड़बड़ी की जा रही है. जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी : प्रभारी बीडीओ लेस्लीगंज के बीडीओ सुकनी केरकेट्टा तरहसी बीडीओ के प्रभार में है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर लाभुकों से पैसा की रिक्वरी करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर पंचायत सचिव पर मामला दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
