धार्मिक उल्लास के साथ मना श्री सर्वेश्वरी समूह का स्थापना दिवस

धार्मिक उल्लास के साथ मना श्री सर्वेश्वरी समूह का स्थापना दिवस

By Akarsh Aniket | September 21, 2025 9:34 PM

मेदिनीनगर. शहर के सुदना स्थित रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह का 65 वां स्थापना दिवस धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर आश्रम परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. भक्तजनों के द्वारा सुबह पांच बजे से आश्रम परिसर की सफाई की गयी. इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गयी. सुसज्जित वाहन पर समूह के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की तस्वीर सजाया गया. प्रभात फेरी शहर के पुलिस लाइन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, कन्नी राम चौक, आढ़त रोड, जिला स्कूल चौक, छह मुहान, बेलवाटिका चौक, दो नंबर टाउन, रेड़मा चौक, बैरिया चौक, गायत्री मंदिर रोड, साहित्य समाज चौक, हमीदगंज होते हुए वापस आश्रम पहुंचा. सुबह नौ बजे समूह का ध्वज पूजन किया गया. शाखा उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा ने सफल योनी महान ग्रंथ का पाठ किया. दोपहर में पारिवारिक संगोष्ठी हुआ. सुमन शाही ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने श्री सर्वेश्वरी समूह के सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों की सराहना किया. उन्होंने कहा कि सर्वेश्वरी समूह जात-पात की भावना से ऊपर उठकर मानवता का संदेश देती है और मानव बनने की प्रेरणा देती है. संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रमोद कुमार सिन्हा ने समूह के स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह का नाम कुष्ठ रोगियों के इलाज में गिनिज बुक में दर्ज है. गोष्ठी में मौके पर ललित नारायण सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह व अनूज सिंह ने भी विचार व्यक्त किया. मौके पर व्यवस्थापक योगेंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष रागिनी सिंह, प्रताप नारायण शाही, सोबराती अंसारी, गिरिनाथ सिंह सहित काफी संख्या में भक्तजन व श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है