पूर्व मेयर पलामू डीसी से मिलकर अवगत कराया

अतिक्रमण कर बनाये गये दुकानों को हाई कोर्ट के आदेश पर तोड़ने का निर्देश दिया गया है.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 8:25 PM

मेदिनीनगर. शहर के गीता मंदिर व दुर्गा मंडप के समीप बाहर अतिक्रमण कर बनाये गये दुकानों को हाई कोर्ट के आदेश पर तोड़ने का निर्देश दिया गया है. संबंधित पदाधिकारी के स्थल पर पहुंचने के बाद दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी. सर्किल अधिकारी ने दुकानदारों को बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण किये गये दुकान को तोड़ने का आदेश दिया गया है. इसकी सूचना दुकानदारों ने पूर्व मेयर अरुणा शंकर को दी. वह गीता मंदिर पहुंची. उन्होंने दुकानदारों से मिलकर बातचीत की. इस मामले को लेकर पलामू डीसी समीरा एस से मुलाकात की. श्रीमति शंकर ने डीसी को बताया कि गीता मंदिर व दुर्गा मंडप के सामने पिछले 50 वर्षों से लोग दुकान चला रहे है. हिंदुओं का आस्था का केंद्र है. दुर्गा मंडप में कई छोटे कार्यक्रम होते हुए. कायस्थ परिवार द्वारा चित्रगुप्त पूजा का आयोजन दीपावली बाद किया जाता है.पर्व त्योहार के बाद इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है