झामुमो का संयोजक मंडल का गठन

झामुमो का प्रखंड कमेटी का गठन को लेकर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 16, 2025 8:20 PM

मोहम्मदगंज. झामुमो का प्रखंड कमेटी का गठन को लेकर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें प्रखंड कमेटी का विस्तार के पहले चरण में संयोजक मंडल का गठन किया. सर्वसम्मति से रामदेव मेहता, रामबचन बैठा, रानी चंद्रवंशी, विनोद पासवान,राजन कुमार पासवान को संयोजक मंडल में शामिल किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मदगंज प्रखंड की पूर्व में गठित कमेटी भंग हो गयी. जिसके बाद नई कमेटी का गठन किया जा रहा है. संयोजक मंडल का गठन के बाद पंचायत कमेटी का गठन की जिम्मेवारी संयोजक मंडल को दिया गया है. रामनवमी के पूर्व पंचायत कमेटी गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. मौके पर सन्नु सिद्दीकी, बबलू सिन्हा, सुशीला मिश्रा, मंजू चंदा, कांति चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है