समाहरणालय में डीसी व आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन
पलामू जिले में पूरे उत्साह के साथ हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
By DEEPAK |
August 16, 2025 9:51 PM
...
मेदिनीनगर. पलामू जिले में पूरे उत्साह के साथ हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जिले के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन हुआ. पलामू डीसी समीरा एस ने समाहरणालय परिसर,पलामू क्लब, रेडक्रास भवन सहित अन्य जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. आयुक्त, आइजी व पुलिस उप निरीक्षक कार्यालय में पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने झंडोत्तोलन किया.डीसी व डीआइजी ने स्वतंत्रता दिवस पर पलामूवासियों को शुभकामना दी. मौके पर एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. अनुमंडल कार्यालय परिसर में सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, नगर निगम कार्यालय में प्रभारी नगर आयुक्त हिमांशु लाल, सफाई कार्यालय में सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने झंडोत्तोलन किया.इसी तरह सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डा अनिल कुमार श्रीवास्तव, एमएमसीएच अस्पताल परिसर में अधीक्षक डॉ अजय कुमार, जिला आयूष अस्पताल में जिला आयूष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन कारक ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख बसंती देवी ने ध्वजारोहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है