पांच एकड़ में लगी अफीम की खेती नष्ट

पांच एकड़ में लगी अफीम की खेती नष्ट

By Akarsh Aniket | December 4, 2025 9:54 PM

फोटो 4 डालपीएच 14 मेदिनीनगर. मनातू थाना क्षेत्र के केदल टोला के फुलापाखा में वन विभाग व पलामू पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब पांच एकड़ में लगाया गया अवैध रूप से अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया गया. घटनास्थल से सेक्शन पाइप, 125 मीटर बिजली का तार व एक डिलीवरी पाइप बरामद किया गया है. पुलिस अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम, पता का सत्यापन कर रही है. सत्यापन के बाद पुलिस को अफीम की खेती करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने में सुविधा होगी. छापामारी में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, वनपाल राजेश गुप्ता, वन कर्मी अमरेश कुमार, रंजीत कुमार सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है