अकीदत के साथ अदा की गयी पहले जुमे की नमाज
इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान माह शुरू हो गया है.
हेडिंग..मुसलमानों के लिए रमजान माह का रोजा फ़र्ज है : मोहम्मद शाहनवाज फोटो:07डालपीएच 08 प्रतिनिधि,मेदिनीनगर इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान माह शुरू हो गया है. शुक्रवार को पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की गयी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान माह के पहले जुमे की अदा की और अमन चैन के लिए दुआ मांगी. मस्जिद प्रबंधन ने नमाजियों के बैठने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की. जिला मुख्यालय के छह मुहान स्थित जामा मस्जिद, बाजार स्थित छोटी मस्जिद, पहाड़ी मुहल्ला स्थित नूरी मस्जिद, कुंड मुहल्ला स्थित मिल्लत मस्जिद, मुस्लिम नगर स्थित मदीना मस्जिद, अहले हदीस मस्जिद, मोहम्मदिया मस्जिद, नावाटोली स्थित मस्जिद ए हेरा सहित जिले के सभी मस्जिदों में पहले जुमे की नमाज अदा की गयी. छह मुहान स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने तकरीर के दौरान रमजान माह में रोजा की अहमियत एवं उसकी फजीलत पर प्रकाश डाला. कहा कि मुसलमानों के लिए रमजान माह का रोजा फ़र्ज है. रमजान माह में इमान व सवाब की नीयत से रोजा रखना चाहिए. ऐसी नीयत से जो रोजा रखता है,अल्लाह ताला उसके पिछले सारे गुनाह माफ कर देते हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला ने रमजान माह में ही कुरान मजीद को उतारा है. इसलिए इस पवित्र महीने की महत्ता और भी बढ़ जाती है. रोजेदारों को चाहिये कि अपने रोजा की हिफाजत के लिए परहेजगारी करें. साथ ही अधिक से अधिक वक्त अच्छे कार्य, अल्लाह की इबादत, कुरान की तिलावत एवं तरावीह में व्यतीत करें. रमजान में सदका करने से अधिक सवाब मिलता है. गरीबों और मिस्कीनों के बीच खैरात बांटें. हदीश में बताया गया है कि रोजेदारों के लिए अल्लाह के द्वारा जन्नत का खास दरवाजा खोल दिया जाता है. इसलिए दुनियादारी की जरूरत का काम करते हुए रमजान माह में रोजा अवश्य रखें. जामा मस्जिद में नमाजियों की सुविधा के लिए प्रबंधन समिति के सदर शौकत अली,सचिव एजाज अहमद खान, मोआजीम गुलाम सादिक सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
