चेचरिया गांव के दो घरों में लगी आग

प्रखंड की खरगाड़ा पंचायत के चेचरिया गांव के दो घरों में आग लग गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 31, 2025 8:19 PM

हैदरनगर. प्रखंड की खरगाड़ा पंचायत के चेचरिया गांव के दो घरों में आग लग गयी. यह घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जाती है. भुक्तभोगी के मुताबिक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. जानकारी के मुताबिक दोपहर में नंदू बैठा व अनिल बैठा के खपरैल मकान में आग लग गयी. इसके कारणों का पता नहीं चला है. घर से आग की लपटें उठती देख लाेगाें ने शोर मचाया. इसके बाद बिहारी पासवान, आशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान, कुसुम देवी, विरेंद्र मेहता वहां पहुंचे. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद दोनों घर जल गये. भुक्तभोगी अनिल बैठा ने बताया कि उसकी किराना दुकान व घर में रखे सामान जल गये हैं. यही हाल नंदू बैठा का है. अब दोनों भुक्तभोगी के समक्ष नयी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. प्रभावित लोगाें ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. उनलोगों के समक्ष रहने व भोजन की समस्या भी उत्पन्न हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है