चलती कार में लगी आग, ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से बची

तरहसी से शादी समारोह में शामिल होने आ रही एक कार में शुक्रवार को रेड़मा चौक के पास अचानक आग लग गयी.

By VIKASH NATH | April 25, 2025 9:38 PM

मेदिनीनगर. तरहसी से शादी समारोह में शामिल होने आ रही एक कार में शुक्रवार को रेड़मा चौक के पास अचानक आग लग गयी. कार में महिलाएं और बच्चे समेत करीब 10 लोग सवार थे. जैसे ही जाइलो कार रेड़मा चौक पहुंची. मौजूद लोगों ने देखा कि कार के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा है. देखते ही देखते कार में आग की लपटें उठने लगीं. मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर सभी महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पास के दुकानदारों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया. कार सवार सभी लोग सकुशल हैं. बाद में बच्चों व महिलाओं को ऑटो की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. जबकि कार को नजदीकी के गैराज में भेजवाया गया. लहलहे गांव के दो दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान सतबरवा. थाना क्षेत्र के लहलहे गांव में बुधवार की रात करीब 11 बजे विजय तिवारी व कामेश्वर तिवारी की दुकान में आग लग गयी. जिसके कारण कई लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलने के पास आसपास के ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. भुक्तभोगी दुकानदार विजय तिवारी ने बताया कि दुकान में बिक्री के लिए खाद्य सामग्री, ठंडा बेचने के लिए रेफ्रिजरेटर रखा हुआ था. अचानक रेफ्रिजरेटर ब्लास्ट हुआ, तो नींद खुली. इस घटना में भाई कामेश्वर तिवारी का कपड़ा दुकान था. जलकर नष्ट हो गया. उन्होंने बताया की रेफ्रिजरेटर फटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़ पड़े. दुकान से परिवार का भरण पोषण होता था. अगलगी के कारण लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया है. इंटक के प्रदेश सचिव विवेकानंद त्रिपाठी ने बताया कि अग्निशमन की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी विलंब हुआ. प्रशासन को सतबरवा तथा इसके आसपास में अग्निशामक की व्यवस्था करनी चाहिये, ताकि ऐसी विपत्ति में उपयोग में लाया जा सके. मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के पंसस प्रतिनिधि सुभाष तिवारी ने बताया कि घटना के बाद अगल-बगल में अपरा तफरी मच गयी. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. उन्होंने प्रशासन से क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है