…छेड़खानी व गाली-गलौज के मामले में छह लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
हमीदगंज चेयरमैन रोड में मंगलवार को एक युवती के साथ गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की घटना हुई.
मेदिनीनगर. हमीदगंज चेयरमैन रोड में मंगलवार को एक युवती के साथ गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की घटना हुई. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि साहित्य समाज चौक, कर्बला गली के सामने सड़क पर 20-25 युवक एक युवती को जबरन खींचकर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार कर रहे थे. वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित कर टाइगर जवान और महिला पुलिसकर्मियों के साथ चेयरमैन रोड, हमीदगंज में मृतक जितेश दुबे के घर के पास पहुंचा गया. पुलिस ने देखा कि युवती को एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था. भीड़ में शामिल अंकित दुबे, आशु कुमार, अमित कुमार, रोहन कुमार, प्रशांत कुमार और चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड निवासी मनीष कुमार सहित अन्य 15-20 लोग उसे गालियां दे रहे थे और धमकी दे रहे थे कि इसी के कारण जितेश की मृत्यु हुई है, इसे आज जान से मार देंगे. टाइगर जवान और महिला आरक्षियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित निकालकर महिला पुलिसकर्मियों के संरक्षण में थाना लाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के क्रम में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
