त्रुटियों के सुधार के लिए पोर्टल अवधि में विस्तार

26 अप्रैल से तीन मई तक अवधि विस्तार

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 8:56 PM

मेदिनीनगर.

पलामू जिले में 18 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय हैं. इनमें प्रारंभिक कक्षाओं के सामर्थ्य सीट के 25 प्रतिशत सीटों पर किये गये आवेदनों में त्रुटियों के सुधार के लिए पोर्टल की अवधि में विस्तार किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक रंधीर कुजूर ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों में गरीब वर्ग के बच्चों को नामांकन लेना है. 26 अप्रैल से तीन मई तक राइट टू एजुकेशन के लिए तैयार किये गये पोर्टल की अवधि में विस्तार किया गया है, ताकि त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर विचार किया जा सके. जिले के मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर नि:शुल्क दाखिला के लिए 118 आवेदन आया है. इसमें 70 आवेदन सही पाया गया है. वहीं 24 आवेदन लंबित है. जबकि आठ आवेदनों को निरस्त किया गया है. प्रारंभिक कक्षाओं में दाखिला के लिए उम्र सीमा साढ़े चार वर्ष निर्धारित है. वहीं कुछ आवेदन ऐसे आये हैं, जिसमें छात्रों की उम्र सीमा साढ़े चार से अधिक है. वैसे आवेदनों को निरस्त किया गया है. 24 आवेदन जो लंबित हैं, इसमें किसी के आय प्रमाण पत्र की जगह दूसरा कागजात लगा दिया गया है. कुछ कॉलम को आवेदकों के अभिभावकों के द्वारा भरा ही नहीं गया है. ऋुटिपूर्ण आवेदनों में सुधार के लिए पोर्टल की अवधि में विस्तार किया गया है. निर्धारित तिथि के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा. इस कारण लंबित रखे गये आवेदनों में जो कमी है, उसे पूरा करते हुए पोर्टल पर पुन: समिट करें. इसके बाद स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विस्तार की गयी अवधि में नया आवेदन नहीं लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version