गुरुजी के जाने से एक राजनीति युग का अंत : कांग्रेस
गुरुजी के जाने से एक राजनीति युग का अंत : कांग्रेस
मेदिनीनगर. बुधवार को पलामू जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रार्थना सभा हुआ. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसियों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.साथ ही उनके संघर्षों व योगदान को याद किया. प्रार्थना सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के महान नायक थे. उनके नेतृत्व में अलग राज्य के लिए आंदोलन तेज हुआ था. उनके निधन से झारखंड की राजनीति में एक युग का अंत हो गया. उन्होंने कहा कि झारखंड के निर्माण व विकास में शिबू सोरेन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वे आदिवासियों व पिछड़ों के हक अधिकार के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया. उनके निधन से सामाजिक न्याय और आदिवासी कल्याण के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, शमीम अहमद राईन, ईश्वरी सिंह, विश्राम दुबे, नफिस खान, जितेंद्र कमलापुरी, सत्येंद्र सिंह,तारकेश्वर पासवान, नसीम खान, तुलसी पासवान, रिजवान खान, अजय साहू, गोपाल सिंह, रामानंद पांडेय, अनिल सिंह, रवींद्र कुमार, सौरभ पांडेय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
