वन विभाग के 10 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण, विभाग मौन
वन विभाग के 10 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण, विभाग मौन
रामनरेश तिवारी, मेदिनीनगर पलामू जिले के पड़वा बाजार परिसर स्थित वन विभाग की भूमि पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. लेकिन विभाग चुप्पी साधे हुए है. बताया जा रहा है कि पड़वा बाजार परिसर के पास करीब 10 एकड़ वन विभाग की भूमि है. जिसे अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. उक्त भूमि पर न सिर्फ झुग्गी झोपड़ी लगाया जा रहा है, बल्कि पक्का मकान का भी निर्माण किया जा रहा है. लेकिन यह सब कुछ देखकर भी विभाग के अधिकारियों व कर्मी मौन साधे हुए हैं. बताया जा रहा है कि उक्त भूमि को करीब तीन-चार वर्ष पूर्व विभाग के पदाधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों से उक्त भूमि को मुक्त कराया गया था. लेकिन कुछ दिनों से विभागीय अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से उक्त भूमि पर पुनः अतिक्रमण किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि उक्त भूमि पर वन विभाग का क्वाटर बना हुआ है. लेकिन भवन में कोई कर्मी नहीं रहता हैं. वह वीरान पड़ा हुआ है. झाड़ी से घिरा हुआ है. क्या कहते वन क्षेत्र पदाधिकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे ने बताया कि उक्त भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. इसकी सूचना उन्हें मिली थी. इसके बाद उन्होंने उक्त मामले का उसने संज्ञान लिया है. फिलहाल किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है. अगर किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया जायेगा,तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
