रंगदारी मांगने के आरोप में आठ नामजद,10 पर प्राथमिकी दर्ज
रंगदारी मांगने के आरोप में आठ नामजद,10 पर प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लालगंज मुहल्ला में मंगलवार शाम अपराधियों ने रंगदारी के लिए रेयाजुदीन सैय्यद के घर पर गोली चलाया था.इस घटना में रेयाजुद्दीन ने चैनपुर थाना में आठ नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.भुक्तभोगी रियाजुद्दीन ने बताया कि मंगलवार की शाम कचहरी से लौटकर घर पहुंचा. खाना खाने के दौरान करीब 20 की संख्या में उसके घर पर अपराधी पहुंचे और फायरिंग किया. उसने बताया कि पूरे घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है.उसने बताया कि सभी लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं. उसने बताया कि वह कचहरी में ताईद का काम करता हैं. उसने बताया कि अपराधियों ने पत्नी को धमकाते हुए कहा कि 10 लाख रुपये पहुंचा दो, नही तो अंजाम बूरा होगा. धमकी देने के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गये. उसने बताया कि अपराधियों द्वारा चार राउंड फायरिंग की गयी है. आरोप है कि बाउंड्री का गेट भी तोड़ दिया गया है. घटना के बाद सेे पूरा परिवार दहशत में है. रियाजुदीन ने मेदिनीनगर शहर के सद्दाम कुरैशी, सूरज चंद्रवंशी, वसीम खान, नीतीश पासवान, बबलू अंसारी, रौशन पासवान, अंसू पासवान व मोंटी खान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है.पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
