बौद्धिक विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण जरूरी : रिंकी यादव
राजकीय उत्क्रमित मध्य करमा के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक किया भ्रमण
राजकीय उत्क्रमित मध्य करमा के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक किया भ्रमण सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के धावाडीह पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य करमा के छात्र-छात्राओं को बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. जिसमें पंचायत की मुखिया रिंकी यादव तथा अध्यक्ष अबुल हसन उर्फ जुम्मन मियां भी शामिल हुए. बच्चों को रांची जिला के ओरमांझी स्थित बिरसा ज्योलिजकल पार्क सहित अन्य दर्शनीय स्थल का भ्रमण कराया गया. जहां बच्चों ने कई जंगली जानवरों तथा पशु पक्षियों को नजदीक से देखा और इसकी जानकारी प्राप्त किया. मुखिया रिंकी यादव ने बताया कि बौद्धिक विकास के लिए बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण जरूरी है. किताबों की बातें प्रैक्टिकल रूप से जानने का अवसर प्रदान होता है. बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण से पर्यावरण के साथ-साथ जंगली जीवों के बारे में भी नजदीक से जानने में सहूलियत होती है. विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अब्दुल हसन उर्फ जुम्मन मियां ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा विभाग की अच्छी पहल है. जिससे उनके अंदर पढ़ाई की जिज्ञासा और बढ़ती है. सीआरपी सुधीर मिश्रा ने बताया कि पहले निजी स्कूलों के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता था पर अब विभाग द्वारा सरकारी विद्यालय को बच्चे भी शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है, ताकि उनके अंदर मानसिक तथा बौद्धिक विकास हो सके. इस दौरान शिक्षक शाहिद रजा, कुतुबुद्दीन अंसारी समेत चार दर्जन के करीब छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
