संवैधानिक तरीके से सुलझे विवाद : झामुमो

आशुतोष तिवारी के बीच चल रहे विवाद को जातिगत रूप देने का प्रयास को पलामू जिला झामुमो ने अनुचित बताया है

By ANUJ SINGH | November 3, 2025 7:55 PM

मेदिनीनगर. सदर सीओ अमरजीत मल्होत्रा व हम पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी के बीच चल रहे विवाद को जातिगत रूप देने का प्रयास को पलामू जिला झामुमो ने अनुचित बताया है. झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कोई भी पदाधिकारी या राजनीतिक नेता किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं, बल्कि पूरे समाज का प्रतिनिधि होता है. श्री सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक तरीके से कानून द्वारा निर्धारित शक्तियों का प्रयोग करते हुए योग्य लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना ही प्रशासनिक अधिकारियों का मुख्य दायित्व है. सदर अंचलाधिकारी से संबंधित शिकायतें पहले भी सामने आयी थी. जिन्हें पलामू डीसी के समक्ष रखा गया था. वर्तमान विवाद पर भी झामुमो की पैनी नजर बनी हुई है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि मामले की शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री से की गयी है और उनसे टीम बनाकर जांच करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी को संवैधानिक तरीके से आंदोलन करना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है