नौकरी से बर्खास्त अनुसेवक की हार्ट अटैक से मौत, गांव में छाया मातम

नौकरी से बर्खास्त अनुसेवक की हार्ट अटैक से मौत, गांव में छाया मातम

By Akarsh Aniket | September 20, 2025 8:12 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित सिंगरा खुर्द गांव के रहने वाले अनुसेवक उपेंद्र कुमार पासवान की शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वे नौकरी से बर्खास्तगी के बाद से मानसिक तनाव में चल रहे थे. परिजनों के अनुसार, उपेंद्र पासवान की तबीयत शुक्रवार की रात लगभग ढाई बजे अचानक बिगड़ गयी. इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी, तभी उन्होंने अंतिम सांस ली. उपेंद्र पासवान वर्ष 2018 में पलामू समाहरणालय में अनुसेवक पद पर बहाल हुए थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहाली प्रक्रिया में त्रुटि पाये जाने के बाद राज्य सरकार ने 1 मार्च 2025 को पलामू के 251 अनुसेवकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। उपेंद्र भी इनमें शामिल थे. परिवार का कहना है कि नौकरी जाने के बाद वे गंभीर तनाव में आ गये थे. इलाज के दौरान रांची के चिकित्सकों ने हृदय रोग की आशंका जतायी थी. उनकी छोटी बेटी की शादी भी तय थी, लेकिन नौकरी जाने के कारण वे शादी नहीं कर सके, जिससे वे और अधिक चिंतित रहने लगे. शनिवार को सुबह 11 बजे के बाद कोयल नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके इकलौते पुत्र सन्नी पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी. चारों बेटियों सुजाता, श्वेता, साक्षी और नेहा ने अर्थी को कंधा दिया.

बेटियों का आरोप है कि नौकरी से बर्खास्तगी ही उनके पिता की मौत का कारण बनी. श्वेता ने कहा, जब सरकार को बर्खास्त ही करना था, तो बहाली क्यों की थी.परिवार ने राज्य सरकार से आर्थिक मदद और अन्य प्रभावित बर्खास्त अनुसेवकों के पुनर्विचार की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है