सबनवा के अंसारी टोला में डायरिया पर नियंत्रण
प्रखंड के सबनवा अंसारी टोला में रविवार की देर रात डायरिया पर नियंत्रण करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम सफलता हासिल की है.
मोहम्मदगंज. प्रखंड के सबनवा अंसारी टोला में रविवार की देर रात डायरिया पर नियंत्रण करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम सफलता हासिल की है. हालांकि लोगों को एतिहात बरतने का सुझाव दिया गया है.मालूम हो कि सोमवार को सलीम अंसारी के 14 वर्षीय पुत्र वसीम अंसारी की मौत हो गयी थी. जबकि हसन अंसारी (7 वर्ष ), साकिब अंसारी (5 वर्ष) व उमेरा बीबी (28 वर्ष) का इलाज चल रहा है. परिजनों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सोमवार को लटपौरी पंचायत के मुखिया उमेश कुमार पासवान व समाजसेवी इबरार खान ने मामले की सूचना हुसैनाबाद अनुमंडलीय स्वास्थ्य उपाधीक्षक एसके रबी को दी थी. जिसके बाद डॉ पीएन सिंह, अशोक कुमार, सुनील राम, आशा सिंह, मनोज कुमार और गोपी रमन सिंह की पांच सदस्यीय टीम पहुंची थी. चिकित्सकों ने बताया कि दूषित खानपान की वजह से लोग इसके चपेट में आ गये इसलिए पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. इधर मंगलवार को वसीम अंसारी का सबनवा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
