विहिप का वार्षिक धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान शुरू
विहिप का वार्षिक धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान शुरू
मेदिनीनगर. रविवार को शहर के गीता भवन स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में बैठक हुई. इसमें विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता विहिप के जिला पालक दामोदर मिश्र व संचालन जिला मंत्री अमित तिवारी ने किया. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के वार्षिक कार्यक्रम धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया. साथ ही कार्य योजना तैयार किया गया. जिला पालक दामोदर मिश्र ने अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया. कहा कि विश्व हिंदू परिषद के धर्म रक्षा समर्पण अभियान का मुख्य उद्देश्य हिंदू परिवारों को संगठित करना, धर्मांतरण के खिलाफ जागरूकता फैलाना और सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा करना है. बैठक में तय किया गया कि चार जनवरी को जिले के सभी प्रखंडों में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान का समापन होगा. मौके पर राजीव गोयल, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, विवेक सिंह, देवराज शर्मा, घनश्यामक्ष गुप्ता, मुकेश प्रजापति, आनंद कुमार, सुनील विश्वकर्मा, नवल किशोर पाठक, श्रवण गुप्ता, गुलशन तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
