वैदिक मंत्रोच्चार व भक्ति गीतों से भक्तिमय हुआ पलामू
पलामू जिले में दुर्गापूजा महोत्सव धार्मिक उल्लास के बीच धूमधाम से मनाया जा रहा है.
मेदिनीनगर. पलामू जिले में दुर्गापूजा महोत्सव धार्मिक उल्लास के बीच धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. धार्मिक अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार व माता के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. मंगलवार को जिले के सभी पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी की विशेष पूजा अनुष्ठान हुई. इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उपवास रखकर श्रद्धालुओं ने माता रानी की विधिवत पूजा-अर्चना किया. महाअष्टमी की पूजा को लेकर पंडालों में भीड़ देखी गयी. दोपहर 12 बजे के बाद से ही पूजा स्थल पर पहुंचने लगे थे. दोपहर एक बजे से पूजा अनुष्ठान शुरू हुआ. शुभ मुहूर्त दोपहर 1.45 बजे तक श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संधि पूजा करने के बाद दीप दान किया. इसके बाद धार्मिक विधान के अनुसार बलिदान और पुष्पांजलि की गयी. वहीं श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन कर जीवन में खुशहाली की कामना की. धार्मिक अनुष्ठान और पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व माता रानी के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. सुदना स्थित देवी मंडप और तुलसी मानस मंदिर परिसर में महाअष्टमी की पूजा, संधि पूजा व दीप दान को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. महाअष्टमी की पूजा को लेकर की गयी थी विशेष व्यवस्था शारदीय नवरात्रि के महाअष्टमी की पूजा को लेकर सभी पूजा पंडालों में विशेष व्यवस्था की गयी थी. पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया था. इस वर्ष महाअष्टमी की पूजा को लेकर सभी पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. कई पंडालों में जगह के अभाव में श्रद्धालुओं ने सड़क पर बैठकर संधि पूजा व दीप दान किया. मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज गेट के पास मां अष्टभुजी मंदिर, नवयुवक संघ बेलवाटिका, जय भवानी संघ, बाल समाज, किशोर समाज, जीनियस क्लब बैरिया चौक, नवयुवक संघ जेलहाता, सम्राट क्लब आबादगंज सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं ने सड़क पर बैठकर संधि पूजा व दीप दान किया. इस कारण सड़क जाम की स्थिति बनी रही. सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी पूजा पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही. सभी पंडालों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
