मां दुर्गे की भक्ति से हम सबों को शक्ति मिलती है : सुधा
मां दुर्गे की भक्ति से हम सबों को शक्ति मिलती है : सुधा
By Akarsh Aniket |
September 22, 2025 9:59 PM
...
सतबरवा. दुर्गा पूजा सह शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को नवयुवक संघ सतबरवा के तत्वावधान में श्री राम चरित्र मानस नवाह्न पारायण यज्ञ के 34 वां अधिवेशन को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.कलश यात्रा में सतबरवा समेत अन्य कई गांव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सुधा कमारी, एसआइ प्रदीप कुमार, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो, विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव आशीष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से मुख्य यजमान लक्ष्मण सोनी व उनकी धर्मपत्नी को कलश देकर किया. जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि मां दुर्गे की भक्ति से हम सब को शक्ति मिलती है.कलश यात्रा यज्ञ मंडप महावीर चौक से बाजे- गाजे के साथ जय दुर्गे, हर हर महादेव के नारों के साथ निकलकर सकल मंदिर होते हुए रामघाट सूर्य मंदिर स्थित मलय नदी के तट पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने मंत्र उच्चारण के साथ अपने अपने कलश में जल भरा तथा रांची रोड , मां काली मंदिर मेला टांड़ पुरानी मस्जिद होते है अपने गंतव्य आकर संपन्न हो गयी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ गुड्डू प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति 34 वें अधिवेशन को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी है. मौके पर यज्ञ समिति के संरक्षक सह पूर्व सरपंच नंदकिशोर प्रसाद, कुंदन जायसवाल, राहुल दिवाना, अतुल कुमार, लक्ष्मी ठाकुर, हरिद्वार प्रसाद, चंदन प्रसाद, सुमन जायसवाल, प्रभात जायसवाल समेत काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है