पुनपुन उद्गम स्थल कुंड में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पुनपुन उद्गम स्थल कुंड में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
प्रतिनिधि, हरिहरगंज पीपरा प्रखंड के सरैया पंचायत के पुनपुन उद्गम स्थल कुंड पर मकर संक्रांति पर बुधवार को मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन पुनपुन उद्गम स्थल विकास समिति के उपाध्यक्ष सह समाजसेवी विकास तिवारी ने पीपरा थाना के एएसआइ सद्दुक अंसारी के साथ संयुक्त रूप से किया. पुनपुन उद्गम स्थल कुंड की ख्याति झारखंड, बिहार सहित कई अन्य राज्यों तक फैली हुई है. मकर संक्रांति की सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंड में स्नान कर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. मौके पर विकास तिवारी ने कहा कि पुनपुन उद्गम स्थल कुंड की पहचान झारखंड-बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी है. कुंड के समग्र विकास को लेकर कई योजनाएं तैयार की गयी हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा. मेले में झामुमो नेता सागर सिंह, प्रफुल्ल पाठक, दिनेश सिंह, नितिश सिंह, हरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे. इधर, पीपरा प्रखंड के गेरुआ पहाड़ तथा हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया बटाने नदी किनारे भी मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
