नौडीहा बाजार में श्रद्धालुओं ने 30 हजार दीप दान किया
माता दुर्गा पूजा पंडाल में मंगलवार को महाअष्टमी की अवसर पर श्रद्धालुओं की जैन सलाम उमड़ पड़ी.
नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र के नौडीहा बाजार स्थित महावीर मंदिर परिसर में माता दुर्गा पूजा पंडाल में मंगलवार को महाअष्टमी की अवसर पर श्रद्धालुओं की जैन सलाम उमड़ पड़ी. शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि को श्रद्धालुओं ने माता महागौरी की पूजा अर्चना धूमधाम से किया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने करीब 30 हजार से अधिक दीप दान किया. शारदीय नवरात्र के अष्ठमी अवसर माता के दर्शन के लिए व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी. माता के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार में लगी थी. प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से पहुंचे लोगों ने सड़कों पर लंबी कतार में रंगोली बनाकर दीप सजाया और इसे प्रज्वलित कर दीप दान किया.दीप जलने के बाद पूरे पंडाल परिसर एवं बाजार परिसर जगमगा उठा. प्रखंड के नामुदाग, सराईडीह, साहपुर, लक्ष्मीपुर, मायापुर, गुलाबझरी, सिल्दा खुर्द, खैरादोहार सहित कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने अष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना किया. इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने भी स्वच्छता एवं सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
