कड़ाके की ठंड के बाद भी गरीबों को नहीं मिला कंबल

कड़ाके की ठंड के बाद भी गरीबों को नहीं मिला कंबल

By Akarsh Aniket | December 20, 2025 9:05 PM

हरिहरगंज. कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासन ने अब तक कंबल वितरण की समुचित व्यवस्था नहीं किया है. हरिहरगंज नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोग परेशान हैं. ठंड बढ़ने के साथ रातें और सर्द होती जा रही हैं. लेकिन राहत के नाम पर कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही है. इससे खासकर गरीब, असहाय, वृद्ध, महिलाएं, छोटे बच्चे और खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रमोद कुमार रवि ने शनिवार को प्रशासन से शीघ्र कंबल वितरण सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष ठंड के मौसम में कंबल वितरण किया जाता है, लेकिन इस बार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो चिंताजनक है. मौके पर बसपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव भारती, रामाशीष राम, राजेश पासवान, रवि रंजन कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है