उप मुखिया को मिला सगुना पंचायत का प्रभार

उप मुखिया को मिला सगुना पंचायत का प्रभार

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 9:33 PM

मेदिनीनगर. पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत का प्रभार उपमुखिया फुला देवी को दिया गया है. इस संबंध में डीसी ने पत्र निर्गत कर कहा है कि सगुना पंचायत के मुखिया मंजू देवी को पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक के द्वारा मंजू देवी को निलंबित किया गया है. पंचायती राज विभाग के अनुसार मुखिया का निर्वाचन लंबित होने या किसी कारणवश अनुपस्थिति में मुखिया की सभी शक्तियां, सभी कार्यों निष्पादन व सभी कर्तव्यों का निर्वहन उपमुखिया द्वारा किया जाना है. इस संबंध में पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से पत्र निर्गत कर संबंधित उपमुखिया को हस्तगत करते हए उपायुक्त को इसकी सचना दें. इसलिए मंजू देवी के निलंबित होने के बाद सगुना पंचायत के मुखिया की सभी शक्तियां, सभी कार्यों का निष्पादन व सभी कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए उप मुखिया फुला देवी को प्राधिकृत किया जाता है. हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत

विश्रामपुर. नगर परिषद द्वारा सोमवार को हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी.इसके तहत 10 2 जनता उच्च विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें विद्यालय के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को नगर प्रबंधक प्रभात कुमार ने सील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया.इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया.जिसमें हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी.कार्यशाला में सभी नप कर्मी,स्वच्छता मित्र,सीआरपी व एसएसजी की महिला समितियों ने भाग लिया. मौके पर जनता उच्च विद्यालय के प्राचार्य अरुण सिंह, भोला राय, अनिल सिं1ह, दीपक कुमार, सुमित कुमार, रमेश कुमार, रवि चौधरी, मुबारक अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है