विजया दशमी तक मीट दुकान बंद करने की मांग

विजया दशमी तक मीट दुकान बंद करने की मांग

By Akarsh Aniket | September 27, 2025 10:09 PM

मेदिनीनगर. विश्व हिंदू परिषद ने पलामू डीसी समीरा एस को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक मीट दुकान बंद करने की मांग किया गया. प्रतिनिधिमंडल में विहिप के जिला पालक दामोदर मिश्र, अमित तिवारी, किशोर पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता शामिल थे. उन्होंने डीसी को बताया कि शारदीय नवरात्र में सनातन धर्मावलंबियों का उपवास और पूजा अनुष्ठान चल रहा है. नवरात्र के सप्तमी से जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल के पट खुल जायेंगे. सार्वजनिक तौर पर पूजा अर्चना शुरू हो जायेगा. विजया दशमी तक दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम रहेगी. इस पावन पर्व में स्वच्छता और वातावरण में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है. उन्होंने दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर जिले की सभी मांस, मछली, अंडा व शराब की सभी दुकानों को 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक बंद रखने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है