मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय

मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय

By SHAILESH AMBASHTHA | August 12, 2025 9:39 PM

मेदिनीनगर. मंगलवार को डीसी कार्यालय में जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में नशा उन्मूलन के खिलाफ जिले में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों की गहन समीक्षा की गयी. डीसी ने समिति से जुड़े पदाधिकारियों के साथ विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा किया. मादक पदार्थों की तस्करी, नशीले पदार्थों व दवाओं की अवैध बिक्री और उसके सेवन करने पर रोक लगाने के लिए रणनीति तैयार की गयी. डीसी ने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को समय-समय पर खाद्य पदार्थों में मादक पदार्थों के मिलावट की जांच करने का निर्देश दिया. इसके लिए जिले में औचक छापामारी अभियान चलाने का सुझाव दिया गया. एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है. एसपी ने बताया कि इन दिनों छोटे रेलवे स्टेशन के माध्यम से भी नशीले पदार्थों का परिवहन होने की सूचना है. आरपीएफ को छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी सक्रियता के साथ चेकिंग करने पर बल दिया गया. बैठक में डीसी ने सिविल सर्जन से डीएडिक्शन सेंटर के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल के एसडीओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा एवं कृषि विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है