सीमावर्ती इलाके पर विशेष नजर रखने का निर्णय
बिहार चुनाव. प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक
By Akarsh Aniket |
September 19, 2025 9:42 PM
बिहार चुनाव. प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक
...
प्रतिनिधि, हरिहरगंज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को कराने को लेकर बिहार व झारखंड के आलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त अंतरराज्यीय बैठक शुक्रवार को हरिहरगंज प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. करीब दो घंटे तक चली बैठक में चुनावी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर विमर्श हुआ. अधिकारियों ने तय किया कि दोनों राज्यों की पुलिस और प्रशासन मिलकर तालमेल से काम करेंगे.बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनावी अवधि में सीमा से होकर नकदी, शराब, हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी. इसके लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित होंगे. वहीं पर्व-त्योहार (दुर्गा पूजा व छठ) को देखते हुए विधि-व्यवस्था पर भी चर्चा हुई.मौके पर औरंगाबाद उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद, छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार, डीएसपी अवध कुमार यादव, औरंगाबाद एसडीएम संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय, पलामू डीटीओ जितेंद्र कुमार यादव, औरंगाबाद डीटीओ शैलेश कुमार दास, औरंगाबाद डीएसपी अभिषेक कुमार, हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष कुमार सिन्हा, प्रणव कुमार, कुटुंबा बीडीओ आदर्श कुमार नंदा, कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय उपाध्याय, ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय, टंडवा थानाध्यक्ष समेत दोनों राज्यों के कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
बॉर्डर एरिया में संयुक्त चेकपोस्ट
अधिकारियों ने कहा कि बॉर्डर एरिया में संयुक्त चेकपोस्ट बनाया जायेगा, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके. साथ ही, सीमा क्षेत्र के अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.
गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी
पलामू डीसी समीरा एस ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच तालमेल से किसी भी चुनौती से निबटना आसान होगा.बिहार के औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को निष्पक्ष व र शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन व औरंगाबाद एसपी राहुल अंबरीश ने संयुक्त रूप से कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चुनावी माहौल को बिगाड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है