गोवा गये प्रवासी मजदूर की हुई मौत, लॉकडाउन में कमाने गया था श्रमिक

Lockdown Impact : पलामू जिला अंतर्गत पाटन थाना क्षेत्र के निमिया टूसरा गांव के 32 वर्षीय जगजीवन मोची की मौत गोवा स्टील प्लांट में एक दुर्घटना में हो गयी. वह लॉकडाउन होने के कुछ दिनों के बाद घर लौटा था. इसके बाद दोबारा पिछले 26 जुलाई को कमाने के लिए गोवा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 9:01 PM

Lockdown Impact : पाटन (पलामू) : पलामू जिला अंतर्गत पाटन थाना क्षेत्र के निमिया टूसरा गांव के 32 वर्षीय जगजीवन मोची की मौत गोवा स्टील प्लांट में एक दुर्घटना में हो गयी. वह लॉकडाउन होने के कुछ दिनों के बाद घर लौटा था. इसके बाद दोबारा पिछले 26 जुलाई को कमाने के लिए गोवा गया था.

आरोप है कि नावाबाजार के इटको निवासी कमलेश राम द्वारा उसे 5 हजार रुपये अग्रिम राशि दिया गया था. कमलेश राम मजदूरों को प्लांट में ले जाकर मजदूरी कराने का काम करता है. इस सप्ताह पलामू के 4 मजदूरों की मौत हो चूकी है. जगजीवन मोची के मौत पर राजद नेता विजय राम, पाटन मध्य के जिप सदस्य नंदकुमार राम ने गहरी संवेदना प्रकट की है.

Also Read: मेदिनीनगर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने तोड़ा दम, बिना पोस्टमार्टम कराये शव लेने से परिजनों ने किया इनकार

परिजनों का कहना है कि कमलेश राम के दबाव बनाने के बाद ही वह कमाने के लिए गया था. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मालूम हो कि पिछले 19 मई को भी पाटन के कर्रकलां गांव के प्रवासी मजदूर अनुज पासवान की भी मौत महाराष्ट्र से घर लौटने के क्रम में बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद हो गयी थी.

अगस्त माह पांडू के 3 मजदूरों की हत्या हो गयी. सरकारी आकंडो की माने, तो लाॅकडाउन के दौरान लौटै लगभग 12 हजार मजदूरों को मनरेगा से जोडा गया है. फिर ही हकीकत यही है कि जो लोग लाॅकडाउन में वापस घर लौटे थे, उसमें कई लोग बाहर जाने लगे है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version