हड़ही नदी से झोला में मिला नवजात का शव

हड़ही नदी से झोला में मिला नवजात का शव

By Akarsh Aniket | December 10, 2025 9:24 PM

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के हड़ही नदी से एक नवजात बच्चे का शव झोला से बरामद किया गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कुछ लोग हड़ही नदी पंपू कल के समीप मछ्ली पकड़ने गये थे. इस दौरान लोगो ने एक झोला में नवजात का शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी गयी .सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी दल बल के साथ वहां पहुंचे और नवजात बच्चे की शव को अपने कब्जे में ले लिया.इधर नवजात बच्चे का शव मिलने पर लोगों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है