प्रखंडों में भर्ती कैंप आयोजन की तिथि निर्धारित

प्रखंडों में भर्ती कैंप आयोजन की तिथि निर्धारित

By Akarsh Aniket | October 11, 2025 9:09 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में एसआइएस ने भर्ती कैंप का आयोजन किया. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में भर्ती कैंप के आयोजन की तिथि निर्धारित है.एसआइएस प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट द्वारा भर्ती कैंप की जानकारी दिये जाने के बाद प्रखंडों में आवश्यक तैयारियां की जा रही है. कैंप के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण कर दिया गया है. 19 अक्टूबर 2025 से 16 नवंबर और एक दिसंबर से 26 दिसंबर प्रखंडवार भर्ती कैंप आयोजित किया जायेगा. सुरक्षा कर्मी भर्ती शिविर को सफल बनाने में संबंधित प्रखंड के बीडीओ आवश्यक सहयोग करेंगे. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को झारखण्ड राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है