यूरिया की किल्लत के लिए डीएओ जिम्मेवार : डॉ मेहता
पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता ने कहा कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी के कारण किसान परेशान है.
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता ने कहा कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी के कारण किसान परेशान है. ऊंचे दामों में यूरिया खाद खरीदने के लिए मजबूर है. इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए है. जिसके कारण किसान दोहरी मार झेल रहे है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा खाद की कालाबाजारी कर किसानों को लूट रहे हैं. अगस्त माह तक पलामू जिले को 8179.34 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है. लगभग 81 हजार 800 क्विंटल यूरिया पूरे पलामू जिले को प्राप्त हुआ है. यूरिया का वितरण करने में जिला कृषि पदाधिकारी व प्रशासन द्वारा पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया. जिसका परिणाम है कि खेती के लिए किसानों को 266 रुपये का यूरिया 500 रुपया की कीमत चुका कर खरीदना पड़ रहा है. इसके बाद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल पा रहा है. खेती के समय किसान यूरिया के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं. इसके लिए जिला प्रशासन व जिला कृषि पदाधिकारी जवाबदेह है. विधायक ने कहा कि निजी कंपनियों के स्टॉकिस्टों को मिले 6329 मीट्रिक टन यूरिया का हिसाब सार्वजनिक किया जाना चाहिए. यूरिया की कालाबाजारी में लैंपस एवं पैक्सों की भी सहभागिता है.इसके लिए संबंधित लोगों पर मामला दर्ज होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
