सांस्कृतिक कार्यक्रम सरल शिक्षा का एक अहम अंग
जपला स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल के परिसर में श्री शक्ति आह्वान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
हुसैनाबाद. जपला स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल के परिसर में श्री शक्ति आह्वान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्राचार्या पुबाली रॉय ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मो याकूब, पूर्व जिप उपाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष शशि कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की. कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा रूप झांकी से की गयी. जिसमें माता दुर्गा की भूमिका में आराध्या द्विवेदी, कृतिका शर्मा-मां काली, आकृति शर्मा-माता ललिता, गरिमा-माता भैरवी,प्रार्थना,पाठक-ब्रह्मचारिणी, एरम-माता चंद्रघंटा, मिताक्षरा-कुष्मांडा,साक्षी-माता कात्यायनी, अंशिका-स्कंध माता का जीवंत अभिनय किया. बच्चों की प्रस्तुति को अभिभावकों ने काफी सराहा.इसके अलावा बच्चों ने सामूहिक नृत्य में गरबा, मंगली, ऊधो अंबे, धुनुचि, पखिड़ा आदि की सराहनीय प्रस्तुति की. वहीं रावण दहन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीपीओ एस मो याकूब ने कहा कि बच्चों के कार्यक्रम को सराहा. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षण का एक अभिन्न अंग है. निदेशक संजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि माता का सभी रूप हमें अलग-अलग सीख देती है.कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज त्रिपाठी, रंजना पाठक, अनुप्रिया सिंह, सौम्य दीप, रूपेश, रवींद्र, सलोनी, अभय, श्रेया, प्रिया, विकास, सुधीर, बिंदु, कृतांजली, रेशम आदि शिक्षक सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
